About Us
भारतीय मानव विकास संस्थान तारानगर में आपका स्वागत है। मानव विकास के लिए लग्न व आत्मबल के साथ सदैव आपकी सेवा में तत्पर है। हमारा लक्ष्य 2045 तक भारत को सशक्त व समृद्ध बनानें के लिए राजस्थान के आम आदमी को आत्मनिर्भर बनाना है। निचले पायदान पर जीवन यापन करने वाले तबके को शिक्षित, संस्कारित करतें हुए स्वरोजगार के प्रति आकर्षित करना और उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक प्रशिक्षण, उन्नत खेती - बाड़ी, पशुपालन, घरेलू व लघु उद्योग, हस्तकला, कढाई - बुनाई, कलाकृति आदि प्रशिक्षण दिला कर रोजगार मुखी बना कर गरीबी रेखा से ऊपर उठाना है। और राष्ट्रीय एकता व अखंडता एवं प्रगति के आदर्शवादी विचारों को आगे बढा कर देश में सुख समृद्धि और खुशहाली लेकर आना है।
2010-11 में स्थापित भारतीय मानव विकास संस्थान तारानगर जिला चुरू राजस्थान, राजस्थान संस्था रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1958 के अन्तर्गत रजिस्ट्रीकृत है। और 80G, 12A, CSR, नीति आयोग, ई-अनुदान, ई-दर्पण, ISO 9001: 2015, MSME आदि पंजिकृत है। मानव विकास हमारा लक्ष्य है। जिसके लिए शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण संरक्षण के साथ बाल विवाह रोकथाम, व जनसंख्या नियंत्रण करने हेतु आम जन को जागरूक करना एवं केंद्रीय व राज्य सरकार द्वारा जनहित में जारी योजनाओं का आमजन को लाभ दिलवाना, नशा मुक्ति अभियान चलाना, रक्तदान, नेत्रदान, देहदान के लिए आमजन को जागरूक करना, महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, कुपोषण के बचाव हेतु जन जाग्रति अभियान, बेरोजगारी मिटाने व स्वरोजगार, घरेलू व लघु उद्योग, हस्तकला, कढाई, बुनाई, कलाकृति आदि के प्रति आकर्षित कर प्रोत्साहन करना। प्रशिक्षण, सेमिनार आयोजित करना। गरीबी उन्मूलन हेतु जनोपयोगी योजना बना कर आम आदमी को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना हमारा लक्ष्य है।